राजस्थान में राशन कार्ड आवेदन कैसे करें? जानें

ADVERTISEMENT

जैसा की आप सभी लोग जानते हैं कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों के कल्याण हेतु निरंतर योजनाओं की शुरुआत की जाती है, ऐसी ही एक योजना राशन कार्ड योजना है, जिसके अंतर्गत भारत के सभी राज्यों में नागरिकों को रियायती दरों पर राशन ( गेहूं, चावल, चना, तेल नमक, आदि ) प्रदान करने के लिए राशन कार्ड जारी किया जाता है, जिसकी सहायता से नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, आपको बता दें की भारत सरकार द्वारा समय-समय पर राशन कार्ड लिस्ट अपडेट की जाती है, और लोग इस सूची में अपना, राशन कार्ड लिस्ट चेक करके राशन कार्ड डाउनलोड करते रहते हैं.

ऐसे में आज हम इस लेख के माध्यम से राजस्थान राशन कार्ड आवेदन 2023 करने की सभी प्रक्रियाओं को लेकर आएं हैं, साथ ही उम्मीदवार को इस लेख में राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग योजना के बारे में सारी जानकारियां तथा इसके लाभ की जानकारियां प्रदान की जाएंगी.

राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन – संक्षिप्त विवरण

लेख का नामराजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन
राज्यराजस्थान
संबंधित विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान
लाभार्थीराज्य के नागरिक
लाभराशन कार्ड से संबंधी सेवाएं ऑनलाइन प्राप्त
उद्देश्यसभी राज्यवासियों को राशन कार्ड से संबंधी सेवाओं को घर बैठे प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://food.rajasthan.gov.in/

राजस्थान राशन कार्ड

राजस्थान राज्य के नागरिकों को उचित दरों पर राशन उपलब्ध कराने के लिए राशन कार्ड जारी किया जाता है, जिसकी सहायता से राज्यों में नागरिकों को रियायती दरों पर राशन – गेहूं, चावल, चना, तेल, नमक, केरोसिन, दाल, आदि प्रदान किया जाता है, तथा राशन कार्ड धारकों को उनकी श्रेणी के आधार पर प्रतिमाह राशन प्रदान किया जाता है, आपको बता दें की यह राशन व्यक्ति प्रतिमाह के दर से बीपीएल और एपीएल राशन कार्ड के माध्यम से प्रदान किया जाता हैं।

राजस्थान राशन कार्ड के लाभ

राजस्थान राशन कार्ड के माध्यम से राजस्थान के नागरिको को बीपीएल और एपीएल राशन कार्ड प्रकार के अनुसार उचित दर पर राशन प्रदान किया जाता है, तथा इसके साथ ही राशन कार्ड का इस्तेमाल दस्तावेज के आधार पर अन्य कार्यों को पूरा करने के लिए भी किया जाता है तथा बैंक में खाता खुलवाने के लिए, एलपीजी गैस कनेक्शन लेने हेतु, वोटर आईडी कार्ड ,आदि अन्य दस्तावेजों को बनाने के लिए राशन कार्ड का इस्तेमाल दस्तावेज के रूप में किया जाता है।

राजस्थान राशन कार्ड आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

यदि आप राजस्थान राज्य में राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे लिखें गए महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी –

  • परिवार के मुखिया का आधार कार्ड एवं अन्य सभी सदस्यों के आधार कार्ड।
  • भामाशाह कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • गैस कनेक्शन बिल
  • बिजली बिल
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करना पड़ेगा –

  • राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा.
  • फिर उम्मीदवार वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में रजिस्ट्रेशन और लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा.
SSO Login
  • यदि उम्मीदवार द्वारा पोर्टल में पहले से रजिस्ट्रेशन किया गया है तो लॉगिन आईडी दर्ज करें, फिर अगले पेज में ई मित्रा पोर्टल में क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार को नए पेज में आवेदक व्यक्ति को services के सेक्शन में utility के ऑप्शन में क्लिक करना होगा.
Rajasthan Ration Card Apply
  • इसके बाद सर्च वाले सेक्शन में New Ration Card Apply के ऑप्शन में क्लिक करना होगा.
  • प्राप्त आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करें एवं आवेदन फॉर्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करके फॉर्म को सबमिट करना होगा.
  • सबमिट करने के बाद उम्मीदवार को एक पावती संख्या मिलेगी.
  • फिर उम्मीदवार इस नंबर की मदद से आवेदक नागरिक अपने एप्लीकेशन स्टेटस की जांच कर सकते हैं.

राजस्थान राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

राजस्थान राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करना पड़ेगा –

  • Rajasthan Ration Card Apply करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट - https://food.rajasthan.gov.in/ में प्रवेश करना होगा।
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के पश्चात होम पेज में खाद्य सुरक्षा योजना / राशन कार्ड-आवेदन फॉर्म के लिंक में क्लिक करना होगा.
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के पश्चात होम पेज में खाद्य सुरक्षा योजना / राशन कार्ड-आवेदन फॉर्म के लिंक में क्लिक करना होगा.
  • इसके पश्चात आवेदक नागरिक के स्क्रीन में आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ खुलकर आएगा।
  • इस पीडीऍफ़ फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट लेकर इसमें दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को भरना होगा.
  • सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म के सतह मांगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर खाद्य आपूर्ति विभाग में आवेदन पत्र को जमा करना होगा.
  • अब उम्मीदवार खाद्य विभाग के माध्यम से आवेदक व्यक्ति को एक रसीद प्रदान की जाएगी। इस रसीद में मौजूद एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से व्यक्ति आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं.
  • आवेदन पत्र की जांच सफल होने के 30 दिनों के बाद आवेदक नागरिक कार्यालय से अपना राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

इसके अलावा आवेदक चाहें, तो अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र की मदद से भी राजस्थान में अपने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं.

Rajasthan Ration Card Application Status देखने की प्रक्रिया

अगर आपने राजस्थान में राशन कार्ड के लिए आवेदन दे दिया है, और आप अपने राजस्थान राशन कार्ड आवेदन की स्थिति को चेक करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले राजस्थान के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आधिकारिक वेबसाइट - https://food.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करें.
  • उसके बाद आप होमपेज पर महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें अनुभाग में मौजूद राशन कार्ड विकल्प के ऊपर क्लिक कर दें.
  • अब आपके सामने एक ड्रापडाउन मेनू खुलेगा जिसमें आपको RationCard Application Status लिंक दिखाई देगा.
राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस
  • आप इस लिंक पर क्लिक कर दें, इसके बाद आपके सामने के नया पेज खुलेगा.
  • इस पेज पर आप अपना फॉर्म नंबर या राशन कार्ड नंबर दर्ज करें.
Rajasthan Ration Card Status Check

उपरोक्त जानकारियां दर्ज करने के बाद आप नीचे गए Check Status पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपके राशन कार्ड के आवेदन की स्थिति आपके सामने आ जाएगी.

Rajasthan Ration Card List देखने की प्रक्रिया

अगर आप राजस्थान में राशन कार्ड की लिस्ट देखना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले आप राजस्थान के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पोर्टल - https://food.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करें.
  • अब उसके बाद होमपेज पर मौजूद महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें विकल्प के अंतर्गत राशन कार्ड के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • अब आप ड्रॉपडाउन मेनू में मौजूद विकल्प जिले वार राशन कार्ड विवरण के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने राजस्थान के कुल 33 जिलों के ग्रामीण और शहरी राशन कार्ड की सूची दिख जाएगी.
  • आप यहाँ अपने जिले और ब्लॉक, ग्राम पंचायत और ग्राम का चुनाव करें.
Rajasthan Ration Card List

इसके बाद आपके सामने आपके गाँव के राशन विक्रेता का नाम दिखेगा तथा उसके आगे राशन कार्ड संख्या होगी, जब आप उस संख्या पर क्लिक करेंगे तब आपके गाँव के राशन कार्ड सूची को देख पाएंगे.

राजस्थान राशन कार्ड से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

राजस्थान में राशन कार्ड कुल कितने तरीको से बनाया जा सकता है?

राजस्थान राज्य में राशन कार्ड कुल 2 ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से बनाया जा सकता है.

राजस्थान में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

राजस्थान में राशन कार्ड एवं खाद्य सुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट - https://food.rajasthan.gov.in है, इसी पोर्टल के जरिए राशन कार्ड से जुड़ी सभी सेवाओं का संचालन किया जाता है.

राजस्थान राशन कार्ड के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

राजस्थान में राशन कार्ड के लिए राज्य के गरीब और पिछड़े वर्ग के नागरिक आवेदन कर सकते हैं, इससे उन्हें राज्य सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा प्रदान की जाएगी.