UP Ration Card List – उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट (District-Wise)

ADVERTISEMENT

आपको पता होगा कि राशन कार्ड भारत और  राज्य सरकारों द्वारा जारी किया जाने वाला एक आधिकारिक दस्तावेज है, इसकी मदद से आप बहुत ही कम कीमत में या एक दम न्यूनतम कीमत में राशन प्राप्त कर सकते हैं, राशन कम कीमत में मिलने के कारण ऐसे बहुत सारे परिवारों को फायदा मिला है, ऐसे भी बहुत परिवार थे, जो कि मुश्किल से अपना भरण पोषण कर पाते थे लेकिन अब वे बड़े ही आराम से राशन प्राप्त करके इन चुनौतियों से आगे निकल चुके हैं।

ऐसे में मैं आपको आज आपको UP Ration Card List कैसे देखें के विषय में विस्तार से बताऊंगा कि किन चरणों का पालन करके आप उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड की पात्रता सूची को देख सकते हैं । इसके अलावा मैं आपको राशन कार्ड के बारे में और भी जानकारी प्रदान करूँगा.

UP Ration Card – संक्षिप्त विवरण

विभाग का नामउत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग
लेख का नामउत्तर प्रदेश राशन कार्ड पात्रता सूची
राज्यउत्तर प्रदेश
लाभार्थीराज्य के सभी लोग
आधिकारिक वेबसाइटhttps://fcs.up.gov.in//

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की जिलेवार सूची

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची जिलेवार निम्नवत है:

VaranasiUnnaoSultanpur
SonbhadraSiddharthnagarSitapur
ShrawastiShamliShahjahanpur
Sant Ravidas Nagar (Bhadohi)Sant Kabir NagarSambhal
SaharanpurRampurRae Bareli
PrayagrajPratapgarhPilibhit
MuzaffarnagarMoradabadMirzapur
MeerutMauMathura
MainpuriMahrajganjMahoba
LucknowLalitpurKushinagar
AgraKheriKaushambi
KasganjJhansiJaunpur
JalaunHathrasHardoi
HapurHamirpurGorakhpur
GondaGhazipurGhaziabad
Gautam Buddha NagarFirozabadFatehpur
FarrukhabadEtawahEtah
DeoriaChitrakootChandauli
BulandshaharBudaunBijnor
BastiBareillyBara Banki
BandaBalrampurBallia
BahraichBaghpatAzamgarh
AyodhyaAuraiyaAmroha
AmethiAmbedkar NagarAligarh

UP Ration Card List कैसे देखें ?

यदि आप भी ration card list up को देखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको यूपी राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट (https://fcs.up.gov.in/) पर विजिट करें।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा, फिर आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए महत्वपूर्ण लिंक्स वाले अनुभाग में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको “राशन कार्ड की पात्रता सूची” पर क्लिक करना होगा।
राशन कार्ड की पात्रता सूची
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा, उसमें आपको अपने जिला का चयन करना होगा।
  • जिले का चयन करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको टाउन या ब्लॉक का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने ग्राम पंचायत की सूची आ जाएगी, आपको अपने ग्राम पंचायत का चुनाव करना होगा।
Town/ block
  • इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलकर आ जाएगा, उसमें आपको राशन कार्ड वाले अनुभाग में जाकर दिखाई दे रहे अंक पर क्लिक करना होगा।
Ration card number
  • ऐसा करते ही आपके सामने राशन कार्ड की सूची आ जाएगी, आप उसमें अपना नाम खोज सकते हैं।

इसके अलावा कुछ लोग अपने राशन कार्ड में मौजूद यूनिट के बारे में जानना चाहते हैं, तो वे इस पेज पर मौजूद अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें, आपके सामने आपके राशन कार्ड के यूनिट की जानकारी आ जाएगी.

Ration card list

उत्तर प्रदेश पंचायत राशन कार्ड सूची कैसे निकालें

उत्तर प्रदेश पंचायत राशन कार्ड सूची को निकालने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा –

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश राशन की आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा, उसमें महत्वपूर्ण लिंक्स वाले अनुभाग में जाकर “राशन कार्ड की पात्रता सूची” पर क्लिक करना होगा।
राशन कार्ड की पात्रता सूची
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक और पृष्ठ खुल जाएगा, जिसमें की उत्तर प्रदेश के सारे जिलों का नाम रहेगा, उसमें आपको अपने जिले या फिर आपको जिस जिले की पात्रता पर्ची चाहिए, उस पर क्लिक करना होगा।
  • जिले का चयन करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें नगरीय निकाय या ब्लॉक का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने ग्राम या ग्राम पंचायत की सूची आ जाएगी, आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • ग्राम पंचायत या ग्राम का नाम का चयन या क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको राशन कार्ड वाले अनुभाग में जाकर नीचे स्थित नंबर या अंक पर क्लिक करना होगा।
Ration card number
  • ऐसा करते ही आपके सामने राशन कार्ड की सूची आ जाएगी.
  • आप उसमें अपना नाम देख सकते हैं।
Ration card list

अगर आपका नाम यूपी राशन कार्ड लिस्ट में नहीं है, तो क्या करें?

अगर आपने हाल ही में राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया है, और आपका नाम उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड पात्रता सूची में नहीं है, तो आप इसके लिए कुछ समय तक इंतजार कर सकते हैं, या आप उत्तर प्रदेश राशन कार्ड स्टेटस को चेक करके पता लगा सकते हैं, कि आपका राशन कार्ड अभी तक बना है या नहीं.

इसके अलावा अगर आपका नाम पहले उत्तर प्रदेश राशन कार्ड पात्रता सूची में था और अब इसे डिलीट कर दिया गया है, तथा आपको इसका कारण नहीं पता है, तो आप इसके लिए अपने नजदीकी खाद्य एवं रसद विभाग के दफ्तर में जाकर अपनी समस्या के बारे में चर्चा कर सकते हैं.

राशन कार्ड लिस्ट
मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश राजस्थान
दिल्ली हरियाणा छत्तीसगढ़
झारखण्ड बिहार सभी राज्य

UP Ration Card FAQs

क्या यूपी राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं?

हां, यूपी राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन - https://fcs.up.gov.in/ पोर्टल के जरिए चेक कर सकते हैं।

यूपी राशन कार्ड का उद्देश्य क्या है?

यूपी राशन कार्ड के द्वारा सरकार का उद्देश्य है कि, गरीब और असहाय लोगों को भी कम कीमत पर राशन मुहैया कराया जा सके।

यूपी राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट का क्या नाम है?

यूपी राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट का नाम https://fcs.up.gov.in/ है।

राशन कार्ड का प्रिंट आउट कैसे निकाले?

राशन कार्ड का प्रिंट आउट आप राशन कार्ड को डाउनलोड करने के बाद निकाल सकते हैं, राशन कार्ड को डिजिटली आप Digilocker के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.

राशन कार्ड डिलीट हो जाए तो क्या करें?

अगर आपका राशन कार्ड किसी भी कारणवश डिलीट हो जाता है, तो आप इसे पुनः जरुरी दस्तावेजों के साथ बनने के लिए आवेदन दे सकते हैं.

राशन कार्ड बनाने के कितने दिन बाद राशन मिलता है?

राशन कार्ड बनने के अगले महीने से ही राशन मिलना शुरू हो जाता है.

यूपी में ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बनाएं?

उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले यूपी राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन राशन कार्ड फॉर्म प्राप्त करें, और उसे भलीभांति भरकर जरुरी दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी खाद्य एवं रसद विभाग में जमा कर दें. 

उत्तर प्रदेश में एक यूनिट पर कितना राशन मिलता है?

उत्तर प्रदेश में एक यूनिट पर कुल 5 किलो राशन मिलता है, जिसमें 2 किलो चावल और 3 किलो गेहूं प्रदान किया जाता है.