Ration Card Download – राशन कार्ड लिस्ट, स्टेटस, राशन कार्ड आवेदन

ADVERTISEMENT

राशन कार्ड भारत में गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले लोगों के लिए एक अहम् दस्तावेज है, इस दस्तावेज का उपयोग कम दाम में सरकारी राशन की दुकान से प्रतिमाह राशन प्राप्त करने के लिए किया जाता है, इसके अलावा राशन कार्ड का इस्तेमाल कई जगहों पर कार्ड धारक की पहचान साबित करने के लिए भी किया जाता है, भारत में वर्तमान समय में लगभग हर एक गरीब के पास राशन कार्ड मौजूद है. इसके अलावा अभी तक जिन लोगों के पास अपना खुद का राशन कार्ड नहीं है, उनका राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है.

ऐसे में अगर आप भी एक राशन कार्ड धारक हैं, या आप अपना राशन कार्ड बनवाने की सोच रहें हैं, तो इस पेज के जरिए आपको Ration Card Download / e-Ration Card Download, Ration Card List, Ration Card Status चेक करने की जानकारी के साथ-साथ Ration Card आवेदन से जुड़ी भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.

राशन कार्ड लिस्ट
मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश राजस्थान
दिल्ली हरियाणा छत्तीसगढ़
झारखण्ड बिहार सभी राज्य
लेटेस्ट ब्लॉग देखेंराशन कार्ड के फायदें
राशन कार्ड करेक्शन करेंराशन कार्ड स्टेटस देखें
नाम से राशन कार्ड खोजेंराशन कार्ड में नाम जोड़ें
राशन कार्ड से नाम रिमूव करेंमोबाइल नंबर लिंक करें
राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबरफॉर्म डाउनलोड करें
e-Ration Card डाउनलोड करेंराशन नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड करें
स्मार्ट राशन कार्ड क्या होता है?आधिकारिक पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें

Ration Card का संक्षिप्त विवरण

दस्तावेज का नामराशन कार्ड
दस्तावेज का उद्देश्यरियायती दर पर खाद्यान्न की खरीद हेतु
लाभार्थीभारत के गरीब नागरिक
राशन कार्ड के प्रकारएपीएल राशन कार्ड (APL), बीपीएल राशन कार्ड (BPL), अंत्योदय राशन कार्ड (AAY), अन्नपूर्णा राशन कार्ड (AY), प्राथमिकता राशन कार्ड (PHH)
जारीकर्ताखाद्य एवं रसद विभाग
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nfsa.gov.in/

Ration Card Download

अगर आप एक ऐसे नागरिक हैं, जिसने राशन कार्ड के लिए तो आवेदन कर दिया है, लेकिन राशन कार्ड अभी तक बनकर आपके पते पर नहीं आया है, तो आप ऐसी स्थिति में राशन कार्ड डाउनलोड जैसी सुविधा का सहारा ले सकते हैं, राशन कार्ड को डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओरिजिनल राशन कार्ड की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं, ऑनलाइन तरीके से डाउनलोड किए गए राशन कार्ड को e Ration Card कहा जाता है, अगर आप e Ration Card Download करना चाहते हैं, तो इसके बारे में सभी प्रक्रिया विस्तार से नीचे बताई गई है.

e-Ration Card Download करने की प्रक्रिया

ई-राशन कार्ड का इस्तेमाल आप फिजिकल राशन कार्ड ना होने की स्थिति में कर सकते हैं, हालाँकि इसे राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही डाउनलोड किया जा सकता है, e-Ration Card Download करने की प्रक्रिया बेहद ही सरल है, आपको चरणबद्ध तरीके से इस प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है.

चरण -1: NFSA की वेबसाइट को ओपन करें

  • e Ration Card Download करने के लिए सबसे पहले कार्ड धारक को खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट - https://nfsa.gov.in/ पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने इस वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा जहाँ आपको ऊपर मेनू में कई सारे विकल्प देखने को मिलेंगे.
  • इन विकल्पों में आप "Ration Card" के विकल्प को चुनें.
Ration Cards

चरण -2: Ration Card Details on State Portals विकल्प को चुनें

NFSA की वेबसाइट पर Ration Cards विकल्प को चुनने के बाद आपके सामने नीचे 2 विकल्प खुलकर आएँगे, जिसमें View Ration Card Dashboard और Ration Card Details on State Portals विकल्प शामिल होंगे, इनमें आप Ration Card Details on State Portals विकल्प का चयन करें.

चरण -3: अपने राज्य का चयन करें

  • इसके बाद आपके सामने सभी राज्यों की सूची खुल जाएगी, यहाँ आपको उस राज्य का चयन करना है, जिस राज्य के आप निवासी हैं.
  • मान लीजिए मैं, उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी हूँ, और मुझे अपना राशन कार्ड डाउनलोड करना है, तो मैं इस सूची में उत्तर प्रदेश राज्य का चयन करुंगा.
  • ऐसे ही आप अपने राज्य का चयन करके आगे बढ़ें.
State List Ration Card Download

चरण -4: अपना पता दर्ज करें

  • अपने राज्य के नाम का चयन करने के बाद, आपके सामने आपके राज्य का स्टेट फ़ूड पोर्टल खुल जाएगा। वहां आपको सभी जिलों का लिस्ट दिखाई देगा।
  • इस लिस्ट में से आपको अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना है।
  • मान लीजिए मेरा जिला आगरा है, तो मैंने इस लिस्ट में आगरा का चयन कर लिया.
Online Ration Card Management System Portal

राशन कार्ड विवरण को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के अनुसार अलग – अलग भागों में बाँटा गया है। यहाँ अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं, तो अपने ब्लॉक का चयन करें, या नगरीय क्षेत्र से हैं, तो अपने नगर का चयन करके आगे बढ़ें, जैसा की नीचे चित्र में दर्शाया गया है.

Ration Card List
  • अगर आपने ग्रामीण क्षेत्र को चुना है, तब आपके द्वारा चुने गए ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट खुलेगी।
  • यहाँ आपको अपने ग्राम पंचायत के नाम का चयन करना है.
  • ग्राम पंचायत का चयन करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी गावों की सूची खुल जाएगी.
  • यहाँ आप जिस गांव से है उस गांव का चयन करें.

चरण -5: राशन कार्ड डाउनलोड करें

अपने गांव के नाम का चयन करने के बाद, आपके गाँव की Ration Card List खुल जाएगी, इस लिस्ट में आप अपना नाम ढूंढे, और इसके बाद आप अपने राशन कार्ड क्रमांक पर क्लिक कर दें. इसके बाद स्क्रीन पर आपका राशन कार्ड खुल जाएगा. इसमें राशन कार्ड विवरण के साथ सदस्यों का नाम भी दिखाई देगा। अब आप अपना ई राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए Print Page के विकल्प का चयन करें.

Ration Card Download - State-wise

राशन कार्ड डाउनलोड करने का राज्यवार लिंक नीचे दिया गया है, नीचे राज्यों की सूची में आप अपने राज्य का चयन करके राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए उपरोक्त प्रक्रियाओं का पालन करें.

Andhra PradeshA & N IslandsArunachal Pradesh
AssamBiharChandigarh
ChhattisgarhDadra & Nagar HaveliDaman & Diu
DelhiGoaGujarat
HaryanaHimachal PradeshJammu & Kashmir
JharkhandKarnatakaKerala
LakshadweepMadhya PradeshMaharashtra
ManipurMeghalayaMizoram
NagalandOdishaPuducherry
PunjabRajasthanSikkim
Tamil NaduTelanaganaTripura
Uttar PradeshUttarakhandWest Bengal

इसके अलावा आप अगर चाहें तो डिजीलॉकर की मदद से भी अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए बस आपको आपके राशन कार्ड नंबर और नाम की जरूरत पड़ेगी, DigiLocker की मदद से राशन कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए आप नीचे दिए गए लेख को पढ़ सकते हैं.

Ration Card List देखने की प्रक्रिया

आगर आप एक राशन कार्ड धारक हैं, और आप अपने गाँव या क्षेत्र की Ration Card List देखना या डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि, Ration Card List Download करने की प्रक्रिया बेहद ही सरल है, आप इसे हमारे द्वारा बताए गए कुछ आसान से स्टेप्स की मदद से कर सकते हैं:

  • राशन कार्ड पात्रता सूची देखने के लिए सबसे पहले आप अपने राज्य के खाद्य और रसद विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं.
  • मान लीजिए मैं उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी हूँ, और मुझे अपने राज्य में राशन कार्ड सूची देखनी है, तो मैं उत्तर प्रदेश के आधिकारिक खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल - https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/Default.aspx पर विजिट करना होगा.
  • होमपेज पर राज्य के सारे जिलों की सूची उपलब्ध होगी, वहाँ अपने जिले का चयन करना होगा.
  • उसके बाद नए पेज पर शहरी या ग्रामीण इलाके में से अपने शहर या ग्राम पंचायत के नाप पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने आपके राशन के दुकानदार का नाम दिखेगा, और उसके साथ ही आपको राशन कार्ड की संख्या दर्ज मिलेगी.
Ration Card List
  • अब आपको यहाँ उस संख्या पर क्लिक कर देना है.
  • जैसे ही आप राशन कार्ड की संख्या पर क्लिक करेंगे, आपके स्क्रीन पर Ration Card List प्रदर्शित हो जाएगी.

Ration Card आवेदन करने की प्रक्रिया

अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिसके पास अभी तक राशन कार्ड नहीं है, और आप राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आप अब बेहद ही आसानी से अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, हालाँकि इसके लिए आपको नीचे बताए गए चरणों का भलीभांति पालन करना पड़ेगा:

  • Ration Card Apply करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले राशन कार्ड के आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए नागरिक अपने खाद्य एवं रसद आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड-आवेदन फॉर्म को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकता है, इसके अलावा आवेदक चाहे तो वह अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र से भी Ration Card Form को प्राप्त कर सकता है.
  • इसके बाद आवेदक को इस फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर इसमें दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को भरना होगा.
Ration Card Form
  • सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म के साथ मांगे गए सभी जरुरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर खाद्य आपूर्ति विभाग में जमा करना होगा.

इसके बाद आवेदक को विभाग के माध्यम से एक आवेदन की रसीद प्रदान की जाएगी, इस रसीद में मौजूद एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से व्यक्ति आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं. इसके बाद आपके आवेदन पत्र की जांच सफल होने के 30 दिनों के बाद आपका नाम आपके क्षेत्र के राशन कार्ड लिस्ट में जोड़ दिया जाएगा.

आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास कुछ दस्तावेज निश्चित रूप से होने चाहिए, इन दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित हैं:

  • आधार कार्ड (मुखिया और सदस्यों का)
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
  • समग्र आईडी (केवल मध्यप्रदेश के नागरिकों हेतु)
  • स्थाई पता, इत्यादि.

Ration Card Status देखने की प्रक्रिया

हमारे देश में राशन कार्ड ऑफलाइन और ऑनलाइन 2 तरीकों से बनवाए जाते हैं, किसी भी तरीके से राशन कार्ड के लिए इच्छुक नागरिक आवेदन दे सकते हैं, हालाँकि आवेदन देने के बाद इसे बनकर नागरिकों के पास आने में बेहद समय लगता है, ऐसे में नागरिक आवेदन के बाद यह चाहते हैं, कि वे अपने राशन कार्ड के स्टेटस को चेक करें, Ration Card Status को चेक करने की प्रक्रिया बेहद ही आसान है, आप इसे नीचे दिए गए साधारण से चरणों को पालन करके चेक कर सकते हैं.

  • Ration Card Status Online देखने या चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक - https://nfsa.gov.in/public/frmPublicGetMyRCDetails.aspx पर विजिट करें.
  • अब आपके सामने My RC Details नामक एक पेज खुलेगा, जहाँ आप मांगी गई जानकारी जैसे - Ration Card Number और कैप्चा करें.
Get RC Details

उपरोक्त सभी जानकारियां, दर्ज करने के बाद आप नीचे दिए गए विकल्प Get RC Details पर क्लिक कर दें, इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके राशन कार्ड की स्थिति प्रकट हो जाएगी, अब आप चाहें, तो इसका प्रिंट निकलकर सुरक्षित रख भी सकते हैं.

Ration Card के प्रकार

मुख्य रूप से राशन कार्ड पांच प्रकार के होते हैं, सभी प्रकार के राशन कार्ड को नीचे सूचीबद्ध किया गया है:

  • एपीएल राशन कार्ड (APL): यह गरीबी रेखा के ऊपर जीवन-यापन करने वाले व्यक्ति का राशन कार्ड होता है। इसे हम मध्यम वर्गीय व्यक्तियों का राशन कार्ड कह सकते हैं, इस कार्ड के अंतर्गत मिलने वाले राशन और उसे राशन की कीमत अलग-अलग राज्य के द्वारा निर्धारित की जाती है।
  • बीपीएल राशन कार्ड (BPL): यह गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले व्यक्ति का राशन कार्ड होता है। यह एक महत्वपूर्ण राशन कार्ड है, जिसका इस्तेमाल करके देश के गरीब लोगों को सरकार मुफ्त में राशन देती है। जिस व्यक्ति के घर पैसा कमाने का कोई जरिया मौजूद नहीं होता है. उसके घर बीपीएल राशन कार्ड के जरिए पर्याप्त राशन आता है।
  • अंत्योदय राशन कार्ड (AAY): अंत्योदय राशन कार्ड ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है जिसकी आमदनी रेगुलर नहीं है। ऐसा व्यक्ति जो कभी पैसा कमा पाता है, तो कभी किसी कारणवश पैसा नहीं कमा पाटा है। इसमें ठेला चलाने वाले श्रमिक, महिला, बेरोजगार युवा, और बुजुर्ग श्रेणी के लोग आते हैं।
  • अन्नपूर्णा राशन कार्ड (AY): इसे बुजुर्गों का राशन कार्ड कहा जाता है। देश के ऐसे बुजुर्ग जो गरीब की श्रेणी में आते हैं, उन्हें अन्नपूर्णा राशन कार्ड के अंतर्गत राशन प्रतिमाह दिया जाता है। इस राशन कार्ड का लाभ 65 वर्ष से अधिक उम्र के गरीबों बुजुर्गों को दिया जाता है।
  • प्राथमिकता राशन कार्ड (PHH): सभी राज्य सरकार द्वारा लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली बनाई गई है। इसका इस्तेमाल करके राज्य के सबसे गरीब और पिछड़े लोगों को ढूंढा जाता है, और उनके घर को राशन की प्राथमिकता दी जाती है. प्राथमिकता वाले घरेलू परिवार को इस राशन कार्ड के जरिए हर महीने 5 किलो राशन प्रति व्यक्ति दिया जाता है।

Ration Card FAQs

Ration Card क्या है?

राशन कार्ड (Ration Card) सरकार की तरफ से देश के नागरिकों को जारी किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इस दस्तावेज के माध्यम से सरकार उचित दाम में नागरिकों को राशन उपलब्ध कराती है. इसकी शुरुआत सन 1940 में हुई थी. राशन कार्ड का इस्तेमाल पहचानपत्र के रूप में भी किया जा सकता है.

Ration Card के कितने प्रकार होते हैं?

राशन कार्ड के कुल 5 प्रकार होते हैं, जिनमें अंत्योदय राशन कार्ड (AAY), बीपीएल राशन कार्ड (BPL), एपीएल राशन कार्ड (APL), अन्नपूर्णा राशन कार्ड (AY), प्राथमिकता राशन कार्ड (PHH) शामिल हैं.

Ration Card कितने तरीकों से बनवाया जा सकता है?

राशन कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन कुल 2 तरीकों से बनाया जा सकता है.

राशन कार्ड खो जाने पर क्या करें?

अगर आपका राशन कार्ड खो गया है, तो आप अपने राशन कार्ड नबंर की मदद से इसे दुबारा प्रिंट करवा सकते हैं.

राशन कार्ड के फायदे क्या हैं?

राशन कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, इसकी मदद से आप कम रेट में खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं, और कई जगहों पर इसका इस्तेमाल अपनी पहचान साबित करने के लिए भी किया जा सकता है.

मैं अपना राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकता हूँ?

आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन अपने राज्य के खाद्य सुरक्षा पोर्टल पर विजिट करके अपने राशन कार्ड नंबर की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके अलावा आप चाहें तो DigiLocker के जरिए भी आप अपने राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.