Ration Card - राशन कार्ड डाउनलोड | लिस्ट | स्टेटस | आवेदन 2024

ADVERTISEMENT

राशन कार्ड भारत में गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले लोगों के लिए एक अहम् दस्तावेज है, इस दस्तावेज का उपयोग कम दाम में सरकारी राशन की दुकान से प्रतिमाह राशन प्राप्त करने के लिए किया जाता है, इसके अलावा राशन कार्ड का इस्तेमाल कई जगहों पर कार्ड धारक की पहचान साबित करने के लिए भी किया जाता है.

इस पेज के जरिए आपको राशन कार्ड से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.

डाउनलोड करने की प्रक्रिया

ऑनलाइन तरीके से डाउनलोड किए गए राशन कार्ड को e-Ration Card कहा जाता है. इसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  • सबसे पहले आप DigiLocker एप्लीकेशन या पोर्टल - https://www.digilocker.gov.in/ को ओपन करें.
  • अब आप यहाँ Sign Up के विकल्प पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें, या अगर आप पहले से इस रजिस्टर्ड हैं, तो आप Sign In भी कर सकते हैं.
DigiLocker Sign Up for ration card download
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आप अपने नाम, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें, और OTP की मदद से अपना रजिस्ट्रेशन संपन्न करें.
  • अब आप अपने मोबाइल नंबर और सुरक्षा कोड तथा OTP को दर्ज करके लॉग इन करें.
Search Ration Card To Download
  • लॉग इन करने के बाद आप Search Documents के ऊपर क्लिक करें, सर्च बॉक्स में Ration Card लिखकर अपने राज्य के राशन कार्ड के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आप राशन कार्ड क्रमांक दर्ज करके Get Document के विकल्प पर क्लिक कर दें.

अब आपका राशन कार्ड आपके DigiLocker अकाउंट में आ जाएगा, आप Issued Document सेक्शन में जाकर अपना राशन कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप राशन से संबधित सभी सेवाओं जैसे राशन कार्ड डाउनलोड, लिस्ट, आधार सीडिंग जैसी सेवाओं को One Nation One Ration Card के मोबाइल एप्लीकेशन Mera Ration Application के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं.

💡
इसके अलावा आप सरकार द्वारा जारी किए गए UMANG पोर्टल के जरिए भी मेरा राशन कार्ड से संबधित सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

पात्रता सूची देखें

  • राशन कार्ड पात्रता सूची देखने के लिए सबसे पहले आप अपने राज्य के खाद्य और रसद विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं.
  • मान लीजिए मैं उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी हूँ, और मुझे अपने राज्य में राशन कार्ड सूची देखनी है, तो मैं उत्तर प्रदेश के आधिकारिक खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल - https://fcs.up.gov.in/ पर विजिट करना होगा.
  • होमपेज पर राज्य के सारे जिलों की सूची उपलब्ध होगी, वहाँ अपने जिले का चयन करना होगा.
  • उसके बाद नए पेज पर शहरी या ग्रामीण इलाके में से अपने शहर या ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने आपके राशन के दुकानदार का नाम दिखेगा, और उसके साथ ही आपको राशन कार्ड की संख्या दर्ज मिलेगी.
Ration Card List Check
  • अब आपको यहाँ उस संख्या पर क्लिक कर देना है.
  • जैसे ही आप राशन कार्ड की संख्या पर क्लिक करेंगे, आपके स्क्रीन पर पात्रता सूची प्रदर्शित हो जाएगी.

आवेदन प्रक्रिया

अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिसके पास अभी तक राशन कार्ड नहीं है, और आप राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए चरणों का भलीभांति पालन करना पड़ेगा:

  • सबसे पहले राशन कार्ड के आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए नागरिक अपने खाद्य एवं रसद आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड-आवेदन फॉर्म को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकता है, इसके अलावा आवेदक चाहे तो वह अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र से भी इसको को प्राप्त कर सकता है.
  • इसके बाद आवेदक को इस फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर इसमें दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को भरना होगा.
Ration Card Form
  • सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म के साथ मांगे गए सभी जरुरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर खाद्य आपूर्ति विभाग में जमा करना होगा.

इसके बाद आवेदक को विभाग के माध्यम से एक आवेदन की रसीद प्रदान की जाएगी, इस रसीद में मौजूद एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से व्यक्ति आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं. इसके बाद आपके आवेदन पत्र की जांच सफल होने के 30 दिनों के बाद आपका नाम आपके क्षेत्र के राशन कार्ड लिस्ट में जोड़ दिया जाएगा.

जरुरी दस्तावेज

आवेदन करने वाले आवेदकों के पास कुछ दस्तावेज निश्चित रूप से होने चाहिए, इन दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित हैं:

  • आधार कार्ड (मुखिया और सदस्यों का)
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
  • समग्र आईडी (केवल मध्यप्रदेश के नागरिकों हेतु)
  • स्थाई पता, इत्यादि.

पात्रता

  • केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं।
  • राशन कार्ड परिवार के मुखिया के नाम पर बनेगा।
  • मुखिया की उम्र 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए।
  • परिवार के सभी सदस्यों का नाम राशन कार्ड में शामिल होता है।
  • आवेदक के नाम पर किसी अन्य राज्य में पहले से राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
  • राशन कार्ड में शामिल परिवार के सदस्यों का नाम किसी अन्य राज्य के राशन कार्ड में नहीं होना चाहिए।
  • राशन कार्ड परिवार की वार्षिक आय के आधार पर बनाया जाता है।
💡
यदि खाद्य विभाग पाता है कि परिवार अपात्र है, तो राशन कार्ड को निरस्त किया जा सकता है।

राशन कार्ड स्टेटस चेक

आप इसे नीचे दिए गए साधारण से चरणों को पालन करके स्टेटस को चेक कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक - https://nfsa.gov.in/public/frmPublicGetMyRCDetails.aspx पर विजिट करें.
  • अब आपके सामने My RC Details नामक एक पेज खुलेगा, जहाँ आप मांगी गई जानकारी जैसे - Ration Card Number और कैप्चा करें.
Get RC Details

उपरोक्त सभी जानकारियां, दर्ज करने के बाद आप नीचे दिए गए विकल्प Get RC Details पर क्लिक कर दें, इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके राशन कार्ड की स्थिति प्रकट हो जाएगी, अब आप चाहें, तो इसका प्रिंट निकलकर सुरक्षित रख भी सकते हैं.


राशन कार्ड के प्रकार

मुख्य रूप से राशन कार्ड पांच प्रकार के होते हैं, सभी प्रकार के राशन कार्ड को नीचे सूचीबद्ध किया गया है:

  • एपीएल राशन कार्ड (APL): यह गरीबी रेखा के ऊपर जीवन-यापन करने वाले व्यक्ति का राशन कार्ड होता है। इसे हम मध्यम वर्गीय व्यक्तियों का राशन कार्ड कह सकते हैं, इस कार्ड के अंतर्गत मिलने वाले राशन और उसे राशन की कीमत अलग-अलग राज्य के द्वारा निर्धारित की जाती है।
  • बीपीएल राशन कार्ड (BPL): यह गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले व्यक्ति का राशन कार्ड होता है। यह एक महत्वपूर्ण राशन कार्ड है, जिसका इस्तेमाल करके देश के गरीब लोगों को सरकार मुफ्त में राशन देती है। जिस व्यक्ति के घर पैसा कमाने का कोई जरिया मौजूद नहीं होता है. उसके घर बीपीएल राशन कार्ड के जरिए पर्याप्त राशन आता है।
  • अंत्योदय राशन कार्ड (AAY): अंत्योदय राशन कार्ड ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है जिसकी आमदनी रेगुलर नहीं है। ऐसा व्यक्ति जो कभी पैसा कमा पाता है, तो कभी किसी कारणवश पैसा नहीं कमा पाटा है। इसमें ठेला चलाने वाले श्रमिक, महिला, बेरोजगार युवा, और बुजुर्ग श्रेणी के लोग आते हैं।
  • अन्नपूर्णा राशन कार्ड (AY): इसे बुजुर्गों का राशन कार्ड कहा जाता है। देश के ऐसे बुजुर्ग जो गरीब की श्रेणी में आते हैं, उन्हें अन्नपूर्णा राशन कार्ड के अंतर्गत राशन प्रतिमाह दिया जाता है। इस राशन कार्ड का लाभ 65 वर्ष से अधिक उम्र के गरीबों बुजुर्गों को दिया जाता है।
  • प्राथमिकता राशन कार्ड (PHH): सभी राज्य सरकार द्वारा लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली बनाई गई है। इसका इस्तेमाल करके राज्य के सबसे गरीब और पिछड़े लोगों को ढूंढा जाता है, और उनके घर को राशन की प्राथमिकता दी जाती है. प्राथमिकता वाले घरेलू परिवार को इस राशन कार्ड के जरिए हर महीने 5 किलो राशन प्रति व्यक्ति दिया जाता है।

लाभ

राशन कार्ड से मिलने वाले बहुत सारे फायदे हैं। जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण फायदों को नीचे अंकित किया गया है:

  • राशन कार्ड के द्वारा सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी पूर्वक लिया जा सकता है.
  • राशन कार्ड के द्वारा आप अपना निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, मतदाता प्रमाण पत्र इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज आसानी से बनवा सकते हैं.
  • राशन कार्ड की मदद से आप एलपीजी के लिए कनेक्शन आसानी से ले सकते हैं.
  • राशन कार्ड का उपयोग लैंडलाइन कनेक्शन लेने में भी किया जाता है.
  • राशन कार्ड का उपयोग प्रधानमंत्री आवास योजना के फायदे को लेने में किया जाता है.
💡
मोदी सरकार ने देश के 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन देने वाली प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) को भी शुरू किया है, जो अगले पांच वर्ष तक के लिए चलती रहेगी.
Related Posts
लेटेस्ट ब्लॉगePDS Bihar
लिस्ट देखेंऑनलाइन शिकायत दर्ज करें
आवेदन करें (राजस्थान)आवेदन करें (झारखण्ड)
आवेदन करें (मध्यप्रदेश)स्टेटस देखें
आवेदन करें (उत्तर प्रदेश)लिस्ट देखें (उत्तर प्रदेश)