राशन कार्ड भारत में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत सब्सिडी पर खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त करने में मदद करता है। उत्तर प्रदेश में, राशन कार्ड न केवल खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि यह पहचान और निवास प्रमाण के रूप में भी उपयोगी है।
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड डाउनलोड करने के दो मुख्य तरीके हैं: DigiLocker के माध्यम से और FCS UP पोर्टल के माध्यम से। नीचे दोनों प्रक्रियाओं का विस्तृत विवरण दिया गया है।
DigiLocker के माध्यम से राशन कार्ड डाउनलोड करना
DigiLocker एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। यहाँ राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:
- DigiLocker पोर्टल या ऐप पर जाएँ:
- वेबसाइट: https://www.digilocker.gov.in/
- या Google Play Store/App Store से DigiLocker ऐप डाउनलोड करें।
- लॉगिन या साइन अप करें:
- यदि आप नए उपयोगकर्ता हैं, तो अपने आधार नंबर और OTP के साथ साइन अप करें।
- पुराने उपयोगकर्ता अपने क्रेडेंशियल्स (मोबाइल नंबर/आधार और पासवर्ड) से लॉगिन करें।

- राशन कार्ड सर्च करें:
- होमपेज पर "Search Documents" विकल्प पर क्लिक करें।
- सर्च बार में "Ration Card Uttar Pradesh" टाइप करें।

- विवरण दर्ज करें:
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आप राशन कार्ड क्रमांक दर्ज करके Get Document के विकल्प पर क्लिक कर दें.
अब आपका राशन कार्ड आपके DigiLocker अकाउंट में आ जाएगा, आप Issued Document सेक्शन में जाकर अपना राशन कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं.
FCS UP पोर्टल के माध्यम से राशन कार्ड डाउनलोड करना
उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग का आधिकारिक पोर्टल (https://fcs.up.gov.in/) राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है। प्रक्रिया इस प्रकार है:
- FCS UP पोर्टल पर जाएँ: वेबसाइट: https://fcs.up.gov.in/
- पात्रता सूची खोजें: होमपेज पर "महत्वपूर्ण लिंक अनुभाग" में "राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें" विकल्प पर क्लिक करें।

- राशन कार्ड नंबर दर्ज करें: इसके बाद आप अपनी राशन कार्ड संख्या दर्ज करें, और मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें.
अब आपके सामने डिजिटल राशन कार्ड दिखेगा, जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।

इस कार्ड पर निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध होती हैं:
- परिवार के मुखिया का नाम
- कोटेदार का नाम
- पिता/पति का नाम
- आवासीय विवरण
- लिंग
- वार्ड संख्या
- क्षेत्र (ग्रामीण/नगरीय)
- ब्लॉक का नाम
- ग्राम पंचायत का नाम
- ग्राम/शहर का नाम
- पिन कोड आदि।
राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड
उत्तर प्रदेश में राशन संबधित फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट - https://fcs.up.gov.in/new-web/download.html पर विजिट कर सकते हैं, या नीचे दिए गए लिंक की मदद से अपने जरुरत के फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं:
- राशन कार्ड डिलीशन फार्म
- मुखिया परिवर्तन हेतु फार्म
- राशन कार्ड विभाजन हेतु फार्म
- राशन कार्ड संशोधन/नये यूनिट जोड़ने सम्बन्धी फार्म
- राशन कार्ड/यूनिट स्थानान्तरण फार्म
- राशनकार्ड आवेदन/सत्यापन प्रपत्र (ग्रामीण)
- यूनिट डिलीशन फार्म
- राशनकार्ड आवेदन/सत्यापन प्रपत्र (नगरीय)
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट / पात्रता सूची देखें
राशन कार्ड की पात्रता सूची को चेक करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाई जा सकती है:
- उत्तर प्रदेश के आधिकारिक खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल - https://fcs.up.gov.in/ पर विजिट करना होगा.
- होमपेज पर मौजूद विकल्प "राशन कार्ड की पात्रता सूची" पर क्लिक करें.

- अब राज्य के सारे जिलों की सूची उपलब्ध होगी, वहाँ अपने जिले का चयन करना होगा.
- उसके बाद नए पेज पर शहरी या ग्रामीण इलाके में से अपने शहर या ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने आपके राशन के दुकानदार का नाम दिखेगा, और उसके साथ ही आपको राशन कार्ड की संख्या दर्ज मिलेगी.

अब राशन कार्ड धारकों की संख्या पर क्लिक करें, जिससे पात्रता सूची प्रदर्शित हो जाएगी। इस सूची में निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध होती है:
- राशन कार्ड धारक का नाम
- पिता/पति का नाम
- माता का नाम
- यूनिट की संख्या
- राशन कार्ड जारी करने की तिथि (डिजिटल हस्ताक्षर सहित)
- डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या
इस प्रक्रिया से आप अपने क्षेत्र में पात्र राशन कार्ड धारकों की जानकारी आसानी से देख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड स्टेटस चेक
उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड की स्थिति को चेक करने हेतु निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
- https://fcs.up.gov.in/ पोर्टल पर मौजूद विकल्प राशन कार्ड आवेदन की स्थिति पर क्लिक करके अपना सन्दर्भ आई० डी०/राशन आई० डी० और OTP की मदद से अपने राशन कार्ड की स्थिति जांच सकते हैं.

साथ ही आप NFSA पोर्टल के जरिए आप RC Details को चेक कर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है:
- सबसे पहले National Food Security Portal (NFSA) की आधिकारिक वेबसाइट - https://nfsa.gov.in/ पर विजिट करें.
- अब होमपेज पर मौजूद Citizen Corner पर क्लिक करें.
- अब ड्रॉप मेनू में Know Your Ration Card Status पर क्लिक करें.

- अब My RC Details पेज पर Ration Card Number दर्ज करके Get RC Details पर क्लिक कर दें.

इस तरह से आप अपने राशन कार्ड को चेक कर सकते हैं.