Ration Card List – राशन कार्ड की पात्रता सूची (nfsa.gov.in)

ADVERTISEMENT

राशन कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इस दस्तावेज के जरिए गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को प्रतिमाह राशन प्रदान किया जाता है, राशन कार्ड प्रति व्यक्ति यूनिट निर्धारित होता है, राशन कार्ड धारकों को सरकार खाद्य सुरक्षा मुहैया कराती है, जिससे कि लोगों को न्यूनतम मूल्य पर प्रतिमाह खाद्यान्न उपलब्ध हो पाता है.

राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए नागरिकों का नाम उनके राज्य के Ration Card List जिसे राशन कार्ड की पात्रता सूची भी कहा जाता है, में होना बेहद ही जरुरी है, राशन कार्ड लिस्ट समय-समय पर अपडेट होती रहती है, ऐसे में अगर आपने भी हाल ही में राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया है, तो आप राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकते हैं.

Ration Card List (State-Wise)

Ration Cards/Beneficiaries under NFSA

(Click the name of State/UT to view their respective Ration Card reports)

Andhra PradeshA & N IslandsArunachal Pradesh
AssamBiharChandigarh
ChhattisgarhDadra & Nagar HaveliDaman & Diu
DelhiGoaGujarat
HaryanaHimachal PradeshJammu & Kashmir
JharkhandKarnatakaKerala
LakshadweepMadhya PradeshMaharashtra
ManipurMeghalayaMizoram
NagalandOdishaPuducherry
PunjabRajasthanSikkim
Tamil NaduTelanaganaTripura
Uttar PradeshUttarakhandWest Bengal
राशन कार्ड लिस्ट
मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश राजस्थान
दिल्ली हरियाणा छत्तीसगढ़
झारखण्ड बिहार सभी राज्य

Ration Card List ऐसे करें चेक

अगर आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन दे दिया है, और अब आप चेक करना चाहते हैं, कि आपका नाम राशन कार्ड की पात्रता सूची में अभी तक आया है, या नहीं तो आप ऊपर दिए गए अपने राज्य के आधिकारिक खाद्य सुरक्षा पोर्टल पर विजिट करके सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं, उदहारण के लिए नीचे हम उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के बारे में आपको जानकारी देंगे:

  • सबसे पहले आप NFSA Ration Card की आधिकारिक वेबसाइट – https://nfsa.gov.in/ पर विजिट करें.
  • उसके बाद आप होमपेज पर आप View Ration Card On State Portals पर क्लिक कर दें.
NFSA Ration Card
  • अब आपके सामने सारे राज्यों की सूची खुल जाएगी.
  • इस सूची में आप जिस राज्य से हैं, उस राज्य का चुनाव करें, और अपने राशन कार्ड की सूची को देखें.
Ration Card State Portals
  • हमने यहाँ उत्तर प्रदेश का चुनाव कर लिया.
  • अब उo प्र o खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट – https://fcs.up.gov.in/ का होमपेज खुल जाएगा.
  • अब होमपेज पर मौजूद राशन कार्ड की पात्रता की सूची के विकल्प पर क्लिक करें.
UP Ration Card
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको उत्तर प्रदेश में मौजूद प्रत्येक जिले की सूची, मौजूद राशन कार्ड की संख्या, पात्र गृहस्थी, और लाभार्थी की संख्या दिखाई देगी.
UP Ration Card List
  • इस सूची में अपने जिले का चयन करें.
  • अब आपके सामने आपके जिले मौजूद टाउन या ब्लॉक की सूची खुल जाएगी, आप इनमें से अपने स्थान का चयन करें.
  • अब आपके सामने आपके ब्लॉक या टाउन के दुकानदार का नाम और राशन कार्ड की संख्या और लाभार्थी की संख्या की लिस्ट खुल जाएगी.
Ration Card List
  • अब आपको राशन कार्ड की संख्या के ऊपर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपके सामने राशन कार्ड सूची खुल जाएगी.

इस तरह से आप राशन कार्ड पात्रता सूची को देख सकते हैं.

Ration Card List में नाम ना होने पर क्या करें?

राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं होने के 2 कारण हो सकते हैं, जिसमें पहला कारण की आपने हाल ही में राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया है, या आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट से काट दिया गया है, इन दोनों स्थिति में आप निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन कर सकते हैं.

  • अगर आपने हाल ही में आवेदन दिया है, तो आपके राशन कार्ड को बनने में थोड़ा समय लग सकता है, ऐसी स्थिति में आप कुछ दिनों तक और इन्तजार कर लें, और साथ-साथ अपने राशन कार्ड आवेदन की स्थिति को भी देखते रहें.
  • इसके अलावा अगर आपका नाम राशन कार्ड सूची से डिलीट हो चुका है, तो आप जरुरी दस्तावेजों के साथ फिर से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर दें.

राशन कार्ड से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें?

राशन कार्ड लिस्ट आप अपने राज्य के खाद्य सुरक्षा पोर्टल पर विजिट करके चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको होमपेज पर राशन कार्ड पात्रता सूची से संबंधित विकल्प पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आप अपने जिले, ब्लॉक और राशन दुकानदार के अंतर्गत आने वाले राशन संख्या पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड पात्रता सूची आ जाएगी.

Ration Card लिस्ट से नाम कट जाने की स्थिति में क्या करें?

अगर आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में मौजूद नहीं है, और यह कट चूका है, तो आपको फिर से राशन कार्ड लिस्ट में शामिल होने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ राशन कार्ड के लिए आवेदन करना पड़ेगा.

राशन कार्ड में मुखिया का नाम कैसे बदलें?

राशन कार्ड में अगर आप मुखिया का नाम बदलना चाहते हैं, तो आपको राशन कार्ड करेक्शन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने ब्लॉक में राशन कार्ड से संबंधित कार्यालय में जमा करना पड़ेगा.

राशन कार्ड में कितने साल के बच्चों का नाम जोड़ा जा सकता है?

राशन कार्ड में किसी भी आयु के बच्चे का नाम दर्ज हो सकता है, इसकी कोई उम्र निर्धारित नहीं है।