Jharkhand Ration Card आवेदन कैसे करें? जानें

ADVERTISEMENT

भारत के प्रत्येक राज्य में रहने वाले स्थायी निवासियों के पास राशन कार्ड होना बहुत ही जरुरी होता है। राशन कार्ड एक ऐसा कार्ड है, जिसके द्वारा प्रदेश में रहने वाले नागरिकों को कम दाम पर राज्य सरकार द्वारा राशन उपलब्ध कराया जाता है। प्रत्येक राज्य का राशन कार्ड अलग होता है तथा राज्य सरकार द्वारा ही जारी किया जाता है।

झारखण्ड राज्य में भी राज्य सरकार द्वारा स्थायी निवासियों को कम दाम में राशन उपलब्ध कराने हेतु राशन कार्ड जारी किया जाता है। राशन कार्ड को अलग अलग श्रेणियों में बाटा गया है। ऐसे में झारखण्ड में रहने वाले किसी नागरिक के पास राशन कार्ड नहीं है, अथवा उसे अपने राशन कार्ड का रिनुअल कराना चाहता है, या Ration Card List Check करना चाहता है, तो वह आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना राशन कार्ड बनवा सकता है या रिनुअल कर सकता है। इस लेख के माध्यम से आप झारखंड राशनकार्ड आवेदन कैसे करें? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।

Ration Card Jharkhand – संक्षिप्त विवरण

विभाग का नामखाद्य आपूर्ति विभाग, झारखण्ड सरकार
योजना का उद्देश्यकम दाम पर गरीबों को राशन उपलब्ध कराना
आवेदन का माध्यमऑनलाइन / ऑफ़लाइन
लाभार्थीझारखण्ड राज्य के स्थायी निवासी
मुख्य रूप से राशन कार्ड के प्रकारएपीएल, बीपीएल व अंत्योदय राशन कार्ड
आधिकारिक वेबसाइटaahar.jharkhand.gov.in

Jharkhand Ration Card क्या है?

प्रत्येक राज्य की भांति झारखण्ड राज्य में भी वहाँ के रहने वाले नागरिकों को राशन कार्ड प्रदान किया जाता है। राशनकार्ड की मदद से नागरिकों को कम दाम में राशन मुहैया कराया जाता है। इसके साथ ही राशन कार्ड का उपयोग कई सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने में भी होता है। राशन कार्ड का उपयोग एक तरह के पहचान पत्र के रूप में भी किया जा सकता है.

Jharkhand Ration Card के प्रकार

झारखण्ड राशन कार्ड के तीन प्रकार होते हैं। जिसमे एपीएल राशन कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड एवं अंत्योदय राशन कार्ड आता है। इन राशन कार्डों का वर्गीकरण परिवार की आय के आधार पर किया गया जाता है। राशन कार्ड से जुड़ी विस्तृत जानकारी निम्नलिखित लिखित है।

  • एपीएल राशन कार्ड: एपीएल का फूल फॉर्म अबव पावर्टी लाइन होता है, जिसको हिंन्दी में गरीबी रेखा से ऊपर कहतें हैं। यह कार्ड बनवाने के लिए वे नागरिक योग्य होतें है, जिनकी वार्षिक आय 1,00,000 से ज्यादा होती है।
  • बीपीएल राशन कार्ड: बीपीएल का फुल फॉर्म बिलो पावर्टी लाइन होता है, जिसे हिंदी में हम गरीबी रेखा से नीचे कहते हैं। ये कार्ड बनवाने के लिए वे उम्मीदवार योग्य होते हैं जिनकी वार्षिक आय ₹1,00,000 से कम होती है। ₹1,00,000 से कम वार्षिक आय वाला कोई भी परिवार बीपीएल राशन कार्ड के साथ सब्सिडी वाले राशन के लिए भी पात्र होता है।
  • अंत्योदय कार्ड: जिस परिवार में आय का कोई भी श्रोत नहीं होता है उनका राज्य सरकार द्वारा अन्त्योदय कार्ड बनाया जाता है। इस कार्ड के तहत लाभार्थियों को मुफ्त में राशन इत्यादि प्रदान किया जाता है। साथ ही सरकार द्वारा भी बहुत सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं।

Jharkhand Ration Card Apply हेतु आवश्यक दस्तावेज

झारखण्ड राशन कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्लिखित हैं:

  • बैंक पासबुक
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • पानी का बिल
  • परिवार के सदस्यों का पासपोर्ट साइज फोटो

झारखण्ड राशन कार्ड हेतु ऐसे करें आवेदन

झारखण्ड राज्य में नया राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन भी हो चुकी है। आप खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखण्ड के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना राशन कार्ड स्वतः बना सकतें हैं। राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई हेतु सम्पूर्ण जानकारी स्टेप बाई स्टेप निम्लिखित है।

  • नए राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aahar.jharkhand.gov.in पर जाएँ।
  • आधिकारिक वेबसाइट खुलने के पश्चात होम पेज पर बाई तरफ दिखाई दे रहे ग्रीन कार्ड पर क्लिक करें।
Jharkhand Green Card Registration
  • उसपर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक ड्रॉपडाउन मेनू खुलेगा, इसमें आपको ग्रीन कार्ड ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको कई विकल्प दिए रहेंगे।
  • आपको सामने दिख रहे न्यू राशन पर क्लिक कर के रजिस्टर पर क्लिक करना होगा।
Jharkhand Ration Card Registration
  • रजिस्टर पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपके डिटेल्स भरने का विकल्प दिया होगा। जिसमें आपको परिवार के महिला मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, वर्ग, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, आधार नम्बर, कार्ड का प्रकार, ब्लॉक का नाम, पंचायत का नाम, गांव का नाम, आदि दर्ज करना होगा।
  • उसके साथ ही आधार कार्ड की स्कैन्ड कॉपी भी अपलोड करना होगा। उसके बाद नीचे दिए रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, जहाँ आपके सामने एक्नॉलेजमेंट नंबर दिया रहेगा। आपको अपना एक्नॉलेजमेंट नंबर तथा आधार के अंतिम आठ अक्षर पासवर्ड के रूप में प्रयोग करके लॉगिन करना होगा।
Jharkhand Ration Card Login
  • लॉगिन करने के पश्चात आपसे और सारी जानकारियां मांगी जाएंगी , जिसमे आपको अपने परिवार के सदस्यों को भी जोड़ना होगा, उसके साथ ही जाति एवं आय प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा।
  • मांगी गई सभी जानकारी भरने के पश्चात अंत मे प्रीव्यू का विकल्प दिया रहेगा। जिसपे आपको क्लिक करने के पश्चात वो सारी डिटेल्स दिखने लगेगा, जो आपने दर्ज किया है।
Jharkhand Ration Card Apply Online
  • सभी दर्ज की गई जानकारी चेक करने के पश्चात नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके पश्चात आपके सामने फाइनल सबमिट का पेज दिखने लगेगा। इसपर आप क्लिक कर दें, आपका आवेदन सफलतापूर्वक संपन्न हो जाएगा.
Jharkhand Ration Card Final Submit
  • फाइनल सबमिट करने के पश्चात अपने फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है,
  • एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालने के पश्चात आपको अपने आवश्यक दस्तावेज के साथ अटैच कर देना है, और सभी दस्तावेज को ले कर आपको नजदीकी डीएफएसओ ऑफिस में जाना होगा। वहाँ पर आपको संबंधित अधिकारी के पास अपने एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कर देना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के बाद अधिकारी के द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी उसके साथ ही आपके द्वारा जमा किये गए दस्तावेज का भी सत्यापन किया जाएगा।

अगर आपके आवेदन में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं पायी जाती है तो कुछ दिनों के भीतर ही आपका राशन कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा, और आपके राशन कार्ड के नंबर को आपके राज्य की राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी ऐड कर दिया जाएगा, जिसके पश्चात आप राशन कार्ड से जुड़ी सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

Jharkhand Ration Card Status चेक करने की प्रकिया

अगर आपने झारखण्ड में राशन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है, और आप अब अपने आवेदन की स्थति को चेक करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले झारखण्ड खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले के आधिकारिक पोर्टल - https://aahar.jharkhand.gov.in/ पर विजिट करें.
  • उसके बाद होमपेज पर मौजूद मेनू सेक्शन में Green Card के विकल्प पर क्लिक कर दें.
Jharkhand Ration Card Status
  • अब एक ड्रॉप डाउन मेनू खुल जाएगा, यहाँ आप Check Application Status के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • अब नए पेज पर अपने राशन कार्ड नंबर दर्ज करें, और उसके बाद अपने आवेदन की स्थिति की जांच करें.

झारखण्ड राशन कार्ड से सम्बंधित कुछ FAQs

झारखण्ड राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

झारखण्ड राशन कार्ड हेल्पलाइन 18002125512 है, किसी भी समस्या की स्थिति में आप इस नंबर पर कॉल करके अपने समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

झारखण्ड राशन कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

झारखण्ड राशन कार्ड हेतु राज्य का स्थायी निवासी ही आवेदन कर सकता है, हालाँकि वह नागरिक गरीबी रेखा के ऊपर या नीचे जीवन-यापन करने वाला होना चाहिए.

Jharkhand Ration Card Online आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Jharkhand Ration Card Online आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट – https://aahar.jharkhand.gov.in/ है.