MP Ration Card List – मध्यप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया

ADVERTISEMENT

बीते दिनों कोरोना काल के दौरान भारत के सभी राज्यों ने मुफ्त में राशन देने का कार्य बखूबी निभाया था, जिसके कारण ही भारत में निवास के रहे सभी गरीब तपकों के लोगों तक आसानी से भोजन पहुंच सका, जिससे देश के लोगों को अपना जीवन निर्वाह करने के काफी मदद मिली, और उनका जीवन यापन सही तरीके से हो पाया।

यदि आप मध्यप्रदेश के निवासी हैं और आपको MP Ration Card List Check के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख में मैं आपको मध्यप्रदेश राशन कार्ड पात्रता सूची कैसे देखें या डाउनलोड करें के बारे में सारी जानकारी विस्तार से दूंगा।

MP Ration Card – संक्षिप्त विवरण

विभाग का नाममध्य प्रदेश राज्य खाद्य सुरक्षा पोर्टल
लेख का नाममध्य प्रदेश राशन कार्ड पात्रता सूची कैसे चेक करें?
राज्यमध्य प्रदेश
लाभार्थीराज्य के सभी लोग
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rationmitra.nic.in/

मध्यप्रदेश राशन कार्ड के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

यदि आप मध्यप्रदेश राज्य में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन के बारे में सोच रहे हैं तो आपको निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य होगा –

  • सबसे पहले आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक विवाहित होना चाहिए।
  • आवेदक मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • आवदेक के पास समग्र आईडी होनी चाहिए.
  • APL कार्ड के लिए आवेदक की वार्षिक आय दस हजार रुपए से अधिक होनी चाहिए, वहीं BPL कार्ड के लिए आवेदक की वार्षिक आय दस हजार रूपए से कम होनी चाहिए।
  • यदि आवेदक अंत्योदय कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो उसके पास निश्चित आय का स्रोत नहीं होना चाहिए।

मध्यप्रदेश राशन कार्ड पात्रता सूची कैसे देखें?

यदि आप Ration Card List MP को डाउनलोड या देखना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना अनिवार्य होगा –

  • सर्वप्रथम आपको मध्यप्रदेश राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rationmitra.nic.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ आपके सामने खुल जाएगा, फिर नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए “वर्तमान लाभार्थी परिवार (राशन कार्ड धारक परिवार)” वाले लिंक पर क्लिक करें।
वर्तमान लाभार्थी परिवार
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको अपने जिले का चुनाव करना होगा।
Choose district
  • इसके बाद आपके सामने फिर एक पेज खुलेगा, उसमें आपको Local Body या स्थानीय निकाय का चयन करेंगे।
  • तत्पश्चात आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको FPS Code का चुनाव करना होगा।
Local Body
  • इस पर क्लिक करते ही इस दुकानदार के अंतर्गत आने वाले सारी राशन कार्ड धारकों की लिस्ट आ जाएगी।
Mp Ration card
  • यहां आप अपना नाम चेक कर सकते हैं, इसके बाद अपने परिवार की मेंबर आईडी पर क्लिक देंगे।
  • ऐसा करते ही आपके सारे परिवार की जानकारी मेंबर आईडी के साथ आ जाएगी, आप उसे नोट कर लें।

राशन कार्ड पात्रता पर्ची डाउनलोड कैसे करें?

यदि आप राशन कार्ड पात्रता पर्ची को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए चरणों का पालन करें –

  • सबसे पहले राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rationmitra.nic.in/ पर विजिट करें।
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, जहां आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए “पात्रता पर्ची डाउनलोड करें (वर्तमान माह मे जारी)” वाले लिंक पर क्लिक करें।
Member id
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको जिला, स्थानीय निकाय या Local Body, फैमिली आईडी, मेंबर आईडी, मोबाइल नंबर के बाद कैप्चा को दर्ज करके “परिवार की पात्रता पर्ची संबंधी जानकारी प्राप्त करें” वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
परिवार की पात्रता पर्ची संबंधी जानकारी प्राप्त करें
  • ऐसा करते ही आपके सामने पात्रता पर्ची आ जाएगी, आप चाहें तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश में स्थित सभी जिलों की जिलेवार सूची

क्रमांकमध्य प्रदेश के जिले का नाम
1जबलपुर (Jabalpur)
2मंडला (Mandla)
3सीधी (Sidhi)
4ग्वालियर (Gwalior)
5धार (Dhar)
6उज्जैन (Ujjain)
7शिवपुरी (Shivpuri)
8मंदसौर (Mandsaur)
9रायसेन (Raisen)
10शाजापुर (Shajapur)
11विदिशा (Vidisha)
12छिंदवाड़ा (Chhinbdwara)
13सतना (Satna)
14गुना (Guna)
15खंडवा (Khandwa)
16होशंगाबाद (Hoshangabad)
17रतलाम (Ratlam)
18राजगढ़ (Rajgarh)
19देवास (Dewas)
20छतरपुर (Chhtarpur)
21बैतूल (Betul)
22भिंड (Bhind)
23सागर (Sagar)
24दतिया (Datiya
25पन्ना (Panna)
26सीहोर (Sehore)
27खरगौन (Khargone)
28रीवा (Rewa)
29सिवनी (Seoni)
30शहडोल (Shahdol)
31दमोह (Damoh)
32टीकमगढ़ (Tikamgarh)
33झाबुआ (Jhabua)
34इंदौर (Indore)
35मुरैना (Morena)
36नरसिंहपुर (Narsinghpur)
37बालाघाट (Balaghat)
38भोपाल (Bhopal)
39डिंडोरी (Dindori)
40बड़वानी (Barwani)
41श्योपुर (Sheopur)
42कटनी (Katni)
43नीमच (Neemuch)
44हरदा (Harda)
45उमरिया (Umaria)
46अशोक नगर (Ashoknagar)
47बुरहानपुर (Burhanpur)
48अनूपपुर (Anuppur)
49सिंगरौली (Singrauli)
50अलीराजपुर (Alirajpur)
51आगर मालवा (Agar Malwa)
52निवाड़ी (Niwari)
53मऊगंज (Mauganj)
राशन कार्ड लिस्ट
मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश राजस्थान
दिल्ली हरियाणा छत्तीसगढ़
झारखण्ड बिहार सभी राज्य

MP Ration Card – FAQs

क्या मध्यप्रदेश राशन कार्ड पात्रता पर्ची को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं?

हां, मध्यप्रदेश पात्रता पर्ची को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या मध्यप्रदेश पात्रता पर्ची डाउनलोड करने के लिए मेंबर आईडी अनिवार्य है?

हां, मध्यप्रदेश पात्रता पर्ची डाउनलोड करने के लिए आपको अनिवार्य रूप से मेंबर आईडी की आवश्यकता पड़ती है।

MP Ration Card List को डाउनलोड करने के लिए किस वेबसाइट का सहारा लेना होगा?

यदि आप MP Ration Card List को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप https://rationmitra.nic.in/ पर विजिट कर सकते हैं।

क्या मध्यप्रदेश राशन कार्ड आवदेन के लिए समग्र आईडी का होना जरुरी है?

जी हाँ, मध्यप्रदेश के निवासियों के लिए राज्य में हर जरुरी कार्यों के लिए समग्र आईडी की जरूरत पड़ती है, वैसे ही राशन कार्ड हेतु भी समग्र आईडी का होना अनिवार्य है.