e-Ration Card Download कैसे करें, देखें पूरी जानकरी

ADVERTISEMENT

राशन कार्ड को पूरे देश (भारत) में एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज की संज्ञा दी जाती है, काफी जगहों पर इसका प्रयोग पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है, यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप इसके लिए आवेदन करके बनवा सकते हैं, फिर आप इसके मदद से राशन को प्राप्त कर सकते हैं, राशन कार्ड का उपयोग बहुत से कार्यों में किया जाता है।

यदि आपका राशन कार्ड नहीं मिल रहा है तो आप e-Ration Card के द्वारा भी सारी क्रियाएं कर सकते हैं, मैं आपको नीचे ई-राशन कार्ड क्या होता है और इसे डाउनलोड कैसे करें के चरणों के बारे में विस्तृत रूप से बताऊंगा, ताकि आप बिना किसी की सहायता लिए हुए ई-राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकें।

e-Ration Card क्या है?

ई-राशन कार्ड का मतलब इलेक्ट्रिक राशन कार्ड होता है, यह राशन कार्ड की तरह ही महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है, आप चाहें तो इसे डाउनलोड करके प्रिंट करा सकते हैं, ई-राशन कार्ड को आप भारत के तकरीबन सभी राज्यों का आपको उपलब्ध हो जाएगा, इसके लिए आपको बस उस राज्य की खाद्य एवम् आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का सहारा लेना होगा या उस पर विजिट करना होगा।

e-Ration Card Download कैसे करें?

यदि आप ई-राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए चरणों का अनुसरण करना होगा –

  • इसके लिए आपको इस लिंक (https://nfsa.gov.in/portal/ration_card_state_portals_aa) पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने सारे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची आ जाएगी, आप जिस भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के निवासी हैं या आप जिस भी प्रदेश या केंद्र शासित राज्यों के ई-राशन कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं आपको उसका चयन करना होगा।

मैं आपको उदाहरण के रूप में छत्तीसगढ़ ई-राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें के बारे में बताऊंगा, आप उसी तरह से अपने राज्य या केंद्र शासित प्रदेश का ई-राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Chhattisgarh e-Ration Card Download कैसे करें?

  • इसके लिए आपको उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा, फिर आपके सामने सारे राज्य की सूची आ जाएगी, उसमें से आपको छत्तीसगढ़ राज्य का चयन करना होगा।
Chhattisgarh
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें से आपको “जिला” का चयन करना होगा।
Choose District
  • जिला का चयन के बाद आपको सामने खुले हुए पेज में “विकास खंड या नगरी निकाय” का चयन करना होगा।
विकास खंड या नगरी निकाय
  • इसके बाद आपको अंत्योदय या अन्नपूर्णा, निराश्रित, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एपीएल (सामान्‍य परिवार) में से किसी के भी सामने वाले अंक पर आपको क्लिक करना होगा।
Ration Card Number Wise
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी, उसमें आपको राशन कार्ड क्रमांक पर क्लिक करना होगा।
Ration Card number
  • ऐसा करते ही आपके सामने छत्तीसगढ़ ई-राशन कार्ड खुल जाएगा।
e Ration Card Download
  • फिर आपको उपर दिए गए Print/PDF बटन पर क्लिक करके ई-राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
Chhattisgarh e Ration Card pdf/print

छत्तीसगढ़ ई-राशन कार्ड पर उपलब्ध जानकारी

इस पर निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध रहती है –

  • राशन कार्ड क्रमांक
  • मुखिया का नाम
  • पिता या पति का नाम
  • जाति
  • राशन कार्ड का प्रकार
  • पता
  • मुखिया के बैंक अकाउंट की जानकारी
  • गैस कनेक्शन की जानकारी
  • मोबाइल नंबर की जानकारी
  • राशनकार्डधारी मुखिया के परिवार सदस्यों की जानकारी

e-Ration Card State -Wise

Andhra PradeshA & N IslandsArunachal Pradesh
AssamBiharChandigarh
ChhattisgarhDadra & Nagar HaveliDaman & Diu
DelhiGoaGujarat
HaryanaHimachal PradeshJammu & Kashmir
JharkhandKarnatakaKerala
LakshadweepMadhya PradeshMaharashtra
ManipurMeghalayaMizoram
NagalandOdishaPuducherry
PunjabRajasthanSikkim
Tamil NaduTelanaganaTripura
Uttar PradeshUttarakhandWest Bengal