Bihar Ration Card List – बिहार राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया

ADVERTISEMENT

राशन कार्ड योजना सरकार को बहुमुखी योजनाओं में से एक है, इसके तहत बहुत से गरीब लोगों को फायदा पहुंचा है, जिससे कि वे बहुत ही कम कीमत में राशन खरीदने में सक्षम हुए हैं और अपने परिवार का भरण–पोषण करने में पूरी तरह से कामयाब रहे हैं, इसी के तहत ऐसे बहुत सी सूचनाएं मिली हैं कि कुछ अपात्र लोग भी इस योजना के तहत राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं यानी उन्होंने ने फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवा लिया है, इस पर सरकार ने भी एक्शन लेते हुए उन्हें निरस्त करने का काम किया है।

ऐसे में यदि आप भी देखना चाहते हैं कि कहीं आपका भी राशन कार्ड निरस्त तो नहीं हुआ है तो इसके लिए आप Bihar Ration Card List खोलके अपना नाम चेक कर सकते हैं, मैं आपको नीचे Bihar Ration Card List चेक कैसे करें या बिहार राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें के बारे में विस्तृत जानकारी दूंगा, इसके लिए आप हमारे द्वारा बताए गए चरणों का अनुसरण जरूर करें।

Bihar Ration Card – संक्षिप्त विवरण

विभाग का नामखाद्य एवम् उपभोक्ता संरक्षण विभाग
लेख का नामबिहार राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें
राज्यबिहार
लाभार्थीराज्य के सभी लोग
आधिकारिक वेबसाइटhttps://epds.bihar.gov.in/

राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ?

NFSA द्वारा तीन तरह के राशन कार्ड बनाए जाते हैं –

  • गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) राशन कार्ड – जो गरीबी रेखा से ऊपर रहने वाले परिवारों को जारी किए गए थे।
  • गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) – राशन कार्ड जो गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को जारी किए जाते थे।
  • अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) राशन कार्ड – ऐसे परिवार को जारी किया जाता है जो कि “सबसे गरीब” परिवारों की श्रेणी में आते हैं।

बिहार राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें?

यदि आप भी बिहार राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए चरणों का पालन कर सकते हैं क्योंकि बिहार राशन कार्ड चेक करने की जानकारी हमने आपको बड़े ही सहज शब्दों में बताई है –

  • सबसे पहले आपको बिहार राशन की आधिकारिक वेबसाइट - https://epds.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा, उसमें आपको बाएं ओर स्थित RCMS विकल्प का चुनाव करना होगा।
RCMS
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, उसमें आपको अपने जिले का चुनाव का करना होगा।
  • जिले का चुनाव करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको Rural या Urban में से किसी एक का चुनाव करना होगा, मैं आपको बता दूं कि रूरल एरिया ग्रामीण क्षेत्रों को कहा जाता है और जबकि Urban एरिया शहरी क्षेत्रों को कहा जाता है।
Rural or Urban
  • इसके बाद आपको अपने ब्लॉक का चयन करना होगा।
Choose block
  • फिर आपके सामने एक और पेज खुलकर आ जाएगा, उसमें आपको ग्राम पंचायत का चुनाव करना होगा।
Gram panchayat
  • ग्राम पंचायत के बाद आपको ग्राम या गांव का चयन करना होगा, जैसे ही आप ग्राम या गांव का चयन करेंगे वैसे ही आपके स्क्रीन पर सभी कोटेदारों की लिस्ट दिखाई देने लगेगी, फिर आपको अपने कोटेदार के नाम वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
Choose village
  • कोटेदार के नाम का चुनाव करते ही आपके सामने सारे कार्डों की सूची दिखाई देने लगेगी, इसके बाद आपको उपर सर्च बॉक्स में जाकर अपने मुखिया का नाम सर्च करना होगा, जैसे की मुखिया का नाम आपको दिखाई देता है आपको उसके राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना होगा।
Ration card number
  1. ऐसा करते ही आपके सामने आपके राशन कार्ड से संबंधित सारी जानकारी यानी राशन कार्ड का विवरण आ जाएगा, उसमें आप अपने परिवार के विवरण से भी संबधित जानकारी देख सकते हैं।
Ration card

जिलेवार सूची

क्र.सं.जिला का नाम
1अररिया
2अरवल
3औरंगाबाद
4बांका
5बेगूसराय
6भागलपुर
7भोजपुर
8बक्सर
9दरभंगा
10गया
11गोपालगंज
12जमुई
13जहानाबाद
14कैमूर
15कटिहार
16खगरिया
17किशनगंज
18लखीसराय
19मधेपुरा
20मधुबनी
21मुंगेर
22मुजफ्फरपुर
23नालंदा
24नवादा
25पश्चिम चंपारण
26पटना
27पूर्व चंपारण
28पूर्णिया
29रोहतास
30सहरसा
31समस्तीपुर
32सरन
33शेखपुरा
34शिवहर
35सीतामढ़ी
36सिवान
37सुपौल
38वैशाली
राशन कार्ड लिस्ट
मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश राजस्थान
दिल्ली हरियाणा छत्तीसगढ़
झारखण्ड बिहार सभी राज्य

Bihar Ration Card – FAQs

क्या बिहार राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन देख सकते हैं?

हां, बिहार राशन कार्ड लिस्ट को ऊपर दिए गए चरणों का पालन करके ऑनलाइन देख सकते हैं।

यदि आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में नहीं है तो आपको क्या करना चाहिए?

यदि आप पात्र हैं और आपका नाम राशन कार्ड की सूची में नहीं है तो आपको फॉर्म भरकर ऑफिस में जमा करना होगा, यदि आप उसमें पात्र पाए जाते हैं तो आपका नाम अगली बार राशन कार्ड की सूची में आ जाएगा।

बिहार राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट का क्या नाम है?

बिहार राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट का नाम https://epds.bihar.gov.in/ है।